प्रयागराज : माघ मेले में "दद्दा जी" के शिविर का हुआ भूमि पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण 5 फरवरी से 11 फरवरी तक 

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम नगरी में गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री की उपस्थिति में शनिवार को दद्दा जी शिष्य मण्डल भारतवर्ष के शिविर का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोंचार के साथ किया गया। कार्यक्रम सेक्टर नंबर 5 मे ओल्ड जीटी रोड, झूंसी की तरफ़ माघ मेला क्षेत्र पीपा के पुल के पास संपन्न हुआ। दद्दा शिविर में राम लीला मंचन 3 फरवरी से 11 फरवरी तक होगा। और 5 फरवरी से 11 फरवरी तक असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज़ एवं महा रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
 
देश के जाने माने गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा की की स्मृति में प्रतिवर्षनुसा इस वर्ष भी उनके दद्दा जी के बड़े पुत्र गृहस्थ संत पूज्य डॉ अनिल शास्त्री के सानिध्य में भूमि पूजन किया गया। अनिल शास्त्री जी ने बताया हैं कि दद्दा जी शिष्य मंडल प्रयागराज एवं भारतवर्ष के सहयोग से 3 फरवरी से रामलीला का मंचन 11 फरवरी तक होगा। और 5 फरवरी से 11 फरवरी तक होने वाले असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा। महारुद्राभिषेक का सामग्री निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही भोजन भंडारा पुरे दिन प्रसाद वितरण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें -विरासत को संभालने का हुनर है भारतियों के पास , कुछ इस अंदाज में नजर आये सीएम योगी के साथ रवि किशन

संबंधित समाचार