Chitrakoot News: चित्रकूट के भरतकूप से चरणपादुका यात्रा का शुभारंभ, कमिश्नर, डीआईजी आदि अधिकारियों ने की पूजा अर्चना

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट के भरतकूप से चरणपादुका यात्रा का शुभारंभ।

चित्रकूट के भरतकूप से चरणपादुका यात्रा का शुभारंभ किया। कमिश्नर, डीआईजी आदि अधिकारियों ने पूजा अर्चना की।

चित्रकूट, अमृत विचार। भरतकूप के भरत मंदिर से सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर प्रभु श्रीराम की चरणपादुका यात्रा का शुभारंभ हुआ। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी,  डीआईजी बांदा अजय कुमार सिंह,  जिलाधिकारी अभिषेक आनंद,  पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी आदि ने इसके पूर्व चरणपादुका की आरती की।

Chitrakoot News 1

चरणपादुका यात्रा भरतकूप से तीर्थक्षेत्र के खोही चौराहे पर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस मौके पर  कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट /बांदा अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,  नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि ने भी यात्रा पर पुष्पवर्षा की। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा रात्रि विश्राम तीर्थक्षेत्र में करेगी।

Chitrakoot News (14)

इस मौके पर रामायण मेला परिसर में भजनगायिका तृप्ति शाक्या सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 16 जनवरी को यात्रा तुलसीतीर्थ राजापुर पहुंचेगी और वहां से कौशांबी को रवाना होगी। प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और नंदीग्राम होते हुए यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। तुलसीतीर्थ में भी यात्रा के पहुंचने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: आवारा जानवरों का आतंक, सांड ने नाबालिग बच्चे को उठाकर पटका... मौत, घटना CCTV में कैद, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार