इस शख्स ने बना डाली हेलीकॉप्टर वाली कार, बनाने में आया सिर्फ इतना खर्चा...आपने देखी?
नागौर। कहते हैं अगर मन में कुछ अच्छा करने की चाहत हो तो सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकता है। अगर सफल ना भी हुए तो सीखने को बहुत कुछ मिल जाता है। ऐसा ही चाहत रखने वाला राजस्थान के नागौर का शिभ्भूराम ने कारनाम कर दिखाया है। शिभ्भूराम ने अपनी कार को मॉडिफाई करते हेलीकॉप्टर जैसा उसे बना दिया।

शिभ्भूराम ने बताया कि कार हेलिकॉप्टर को बनाने का ख्याल उसे हरियाणा जाने पर आया, वहां उसने इस तरह की कार देखी और खुद बनाने की ठाल ली। उसने अपनी कार मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर का रूप दे दिया। उसने बताया कि इस तरह की कार को बनाने के लिए राजस्थान में पर्याप्ट सामान ना होने के चलते हरियाणा और बिहार से सामान मंगाया। शिभ्भूराम ने कहा कि कई बार ऐसा भी लगा कि शायद सामान ना मिल पाए और कार मॉ़डिफाई ना हो पाए, लेकिन वह लगा रहा। इस दौरान काफी परेशानी भी हुई लेकिन मिशन कामयाब रहा।
बताया कि कार के पीछे के पंख घुमाने के लिए दो तरह की मोटर लगाई गई हैं। ऊपरी हिस्सों पर चार पंखे लगाए गए हैं। वहीं खर्च की बात करें तो करीब 5 लाख रुपए कार हेलीकॉप्टर बनाने में लग गए, क्योंकि अलग अलग राज्य से पार्ट्स को मंगाया गया था, इसलिए खर्चा ज्यादा आ गया।
यह भी पढ़ें- बजरंग गर्ग ने सब्जी मंडी व्यापारियों पर 40 प्रतिशत टैक्स बढ़ाए जाने पर जताई आपत्ति
