अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : ट्रंप की नजर आयोवा कॉकस में मतदान पर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

डेस मोइनेस (अमेरिका)। 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार चुनने की लंबी प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले आयोवा कॉकस में सोमवार रात को होने वाले मतदान पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निगाहें टिकी हैं। आयोवा कॉकस में जीत से यह संदेश जाएगा कि न तो हाड़ कंपा देने वाली ठंड और न ही कानूनी लड़ाई उन्हें रिपब्लिकन पार्टी का प्रत्याशी बनने की दौड़ में रोक सकती है।

 आयोवा कॉकस की बैठक स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू हुई। कॉकस के भागीदार अपने विचार रखने के लिए 1,500 से अधिक स्कूलों, गिरजाघरों और सामुदायिक केंद्रों में एकजुट होंगे और गुप्त मतदान करेंगे। ट्रंप आत्मविश्वास से लबरेज दिखायी दे रहे हैं जबकि एक वक्त उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी रहे फ्लोरिडा के गवर्नर आर डीसैंटिस अपने राजनीतिक अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

 पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल इकलौती महिला संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत निक्की हेली, डीसैंटिस को टक्कर दे रही हैं। दोनों ने हाल के सप्ताहों में आक्रामक प्रचार करते हुए पूर्व राष्ट्रपति का एक विकल्प पेश किया है। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से पता चलता है कि ट्रंप को आयोवा में बड़ी जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- संभल : सिख नौजवान के मुंह से निकली आग की लपटें तो चौंके लोग, देखें तस्वीरें

संबंधित समाचार