डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कसा कांग्रेस पर तंज, कहा - माया मिली न राम
लखनऊ, अमृत विचार। रामलला के दर्शन करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से सोमवार को अयोध्या में धक्कामुक्की की गई थी। युवकों ने नाराजगी में कांग्रेस का झंडा फाड़ कर जमीन पर फेंक दिया। इसके बाद कांग्रेसी झंडे को पैर से कुचल दिया गया। राम जन्मभूमि पथ पर ये झड़प हुई थी। इसको लेकर जहां कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है तो वहीँ यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तंज कसा है।
केशव मौर्य ने कहा कि पांच सौ साल बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं। इस मौके पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजा गया। जिसको उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं मानती है और इसपर सवाल उठती रही है। ऐसे में उसके कुछ नेता अयोध्या में रामलला का दर्शन करने का ढोंग कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को न तो सत्ता मिली और न ही राम के भक्त करोड़ों सनातनी उसे स्वीकारेंगे। केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने है और अभी तो यूपी से उनका सफाया हुआ है, जल्द ही देश से भी उनका सफाया होना तय है।
वहीं अयोध्या में कांग्रेसी नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार पर प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के मौके पर सभी धर्मों को माने वाले लोग सरयू में स्नान कर प्रभु श्रीराम का दर्शन करते हैं। भक्तों के साथ भाजपा छल कर रही है। उन्होंने कहा कि असली रामभक्तों का अपमान करना भाजपा की पुरानी आदत है। ,उन्होंने कहा कि श्रीराम सबके हैं और ऐसे में हर देशवासी को उनके दर्शन करने का अधिकार है, हमें इसके लिए किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है।
