UP में ठंड से नहीं मिल रही राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
लखनऊ, अमृत विचार। पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड के चलते दिन में भी घना कोहरा छाया रहता है जबकि गलन भरी हवाओं के चलने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। यूपी में तकरीबन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार अगले दो दिनों तक घना कोहरा और ठंड का मौसम ऐसे ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को बिना किसी वजह के बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान एक्सप्रेसवे पर रात और सुबह के समय दृश्यता कमोबेश शून्य रहेगी। वहीं, दिन के समय भी पारा गिरने की वजह से ठंड बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को अपने बचाव के लिए भी सतर्क किया गया है। तापमान दिन के समय सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा। वहीं, रात के समय भी पारा चार डिग्री तक पहुंच सकता है। घने कोहरे के कारण वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन लाएंगे दुल्हनिया, दो दर्जन से अधिक शादियां
