बरेली: सीबीएसई- माह के अंत तक आएंगे प्रवेश पत्र, 30 तक प्रयोगात्मक परीक्षा
बरेली अमृत विचार: सीबीएसई की 10 व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु हो जाएंगी। 30 जनवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं। इस माह के अंत तक प्रवेश पत्र जारी होने की उम्मीद है। अधिकारियों के अनुसार प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ स्कूलों के माध्यम से भी वितरित किए जाएंगे।
इस बार 15200 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। छात्रों में परीक्षा के तनाव को देखते हुए मनोचिकित्सकों व काउंसलरों की भी व्यवस्था की गई है। पद्मावती एकेडमी के प्रबंधक पारुष अरोरा ने बताया कि केंद्र की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
शहर के विभिन्न स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों में 1-2 दिन में शुरू होने वाली हैं। इसके साथ हीं छात्रों की तैयारी को लेकर भी विशेष रूपरेखा भी तैयार कराई गई है। तैयारी के लिए छात्रों को स्कूल के विषय विशेषज्ञों के फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें।
22 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा: सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में चार केंद्रीय स्कूलों सहित कुल 22 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सभी केंद्राें पर परीक्षा की तैयारियां भी पूर्ण करा ली गईं हैं। परीक्षा होने से परिणाम आने तक छात्रों और अभिभावकों में तनाव को देखते हुए सीबीएसई की ओर से काउंसलिंग की शुरुआत की गई है।
इसके लिए टोल फ्री 1800118004 नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा सभी स्कूलों में स्थानीय स्तर पर भी मनोचिकित्सक व काउंसलर की व्यवस्था कराई गई है। बताया कि इस माह के अंत तक छात्रों का प्रवेश पत्र जारी हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: खरमास समाप्त मगर मई और जून में नहीं कोई मुहूर्त, गुरु और शुक्र के उदय होन पर जुलाई में शुभ मुहूर्त
