Kanpur: संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने से हड़कंप; किसान यूनियन के नेता गौरव टिकैट पर लगा आरोप, देखें- Video...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाई गई है।

कानपुर में संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने से हड़कंप मच गया। एसी कोच एम-1 में धुंआ उठता देख यात्रियों ने फौरन इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।

कानपुर, अमृत विचार। संगम एक्सप्रेस में अंगीठी जलाने से हड़कंप मच गया। एसी कोच एम-1 में धुंआ उठता देख यात्रियों ने फौरन इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर रोका गया। इसके बाद सीटीएम, सहायक सुरक्षा आयुक्त, सीओ जीआरपी, आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी समेत कई बड़े अधिकारी भारी फोर्स लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और ट्रेन में चेकिंग की गई। एसी कोच एम-1 से धुंआ उठ रहा था। 

जांच में पता चला कि किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्या ने अंगीठी जलाई थी। ट्रेन के एसी कोच एम-1 में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा संगठन से जुड़े 100 से 150 अन्य लोगों के होने की बात भी सामने आई है। इस दौरान किसान यूनियन के युवा ब्रिगेड के अध्यक्ष गौरव टिकैट भी ट्रेन के कोच में पाए गए।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: नाले में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव, क्षेत्रीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना...

संबंधित समाचार