शीतलहर से ज्यादा तेज चल रही है राम लहर: बृजभूषण
पथरी बाजार, गोंडा। विधानसभा सदर के पथरी बाजार के रामनगर तरहर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गांव के लोगों को आपने आसपास के धार्मिक स्थलों की साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर पीएम मोदी ने धार्मिक स्थलों की साफ सफाई कर दीपोत्सव मनाने का आवाह्न किया है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि शीतलहर से ज्यादा राम जी की लहर चल रही है। इसलिए सभी कार्यकर्ता तन मन से इस अभियान को सफल बनाएं और सभी लोगों को बताएं। सांसद ने कहा कि सभी लोग गोपालन अवश्य करें जिसके दूध के उपयोग से निरोगिता आएगी और रोजगार भी बढ़ेगा।
सांसद ने कहा कि 22 तारीख को सभी मंदिरों पर अखंड कीर्तन का पाठ जरूर करें। गांव के बिंदेश्वरी पांडेय के घर पर आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह का जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने स्वागत किया। इस मौके पर सोनू सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजू सिंह, शिव मूर्ति पांडेय अंकित मिश्रा, रंजीत पांडेय, राजकुमार पांडेय, बागीश पान्डेय, रानू शुक्ला, राजन पान्डेय, सुशील शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढे़ं: मवेशियों को चारा देते समय बनाएं वीडियो, गौ आश्रय स्थल पर तैनात कर्मियों को समय से मिले मानदेय: डीएम
