UP: सांडो की लड़ाई का वीडियो वायरल, सपा सुप्रीमो Akhilesh Yadav बोले- 'भाजपा की छुट्टा सांड नीति का हिस्सा बनने को जनता हो रही मजबूर'

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

यूपी में सांडो की लड़ाई से संबंधित वीडियो पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

यूपी में सांडो की लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

कानपुर, अमृत विचार।  बिल्हौर नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों अन्ना मवेशियों के चहलकदमी से आम आदमी परेशान है। मंगलवार की शाम को रामलीला मैदान में सांडो की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो पर ट्वीट किया गया जिसके बाद वीडियो में राजनीति शुरू हो गई। मंगलवार की देर शाम दो सांडो की लड़ाई में वहां पर खड़े एक व्यक्ति को चोट लग गई थी। 

अखिलेश 2

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसको बीजेपी की छुट्टा सांड नीति करार दिया और फिल्म सिटी के झूठे वादे को जुमला बताया। 

वहीं बाद में स्थानीय सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए घायल दुकानदार के पास भेजा और उसका उपचार कराने का दिशा निर्देश भी दिया। इस मौके पर सपा से विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह व विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव पहुंचे। उन्होंने दुकानदार रहमान पुत्र मजीद निवासी रहमतपुर बिल्हौर का हाल चाल लिया और कुशल क्षेम जाना। 

अखिलेश 3

वहीं बता दें कि बिल्हौर नगर पालिका की स्थिति इन दिनों बदतर होती चली जा रही है। कभी हरे पेड़ काटने को लेकर चर्चा में आने वाली नगर पालिका अक्सर विवादित होती नजर आ रही है। विकास कार्यों में पीछे रहने वाली नगर पालिका के संसाधन भी टूटते जा रहे है। जिससे आए दिन पालिका चर्चा मे रहती है। 

सड़को से लेकर सब्जी मंडी तक धमाचौकड़ी

जीटी रोड पर अन्ना मवेशियों का पूरा-पूरा झुंड लोगों को चोट पहुंचा रहा है लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका की ओर से संचालित की जा रही अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल में महज 19 गोवंश ही मौजूद हैं। ऐसे में तमाम ग्राम पंचायत को देखते हुए नगर पालिका को भी स्थाई गौवंश आश्रय स्थल में गोवंशों की संख्या बढ़ानी चाहिए जिससे जीटी रोड पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: शिवराजपुर से लापता युवक का शव सीतापुर से बरामद, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने ही कर दी हत्या....

संबंधित समाचार