संभल: कड़ाके की ठंड में स्कूली बच्चों को मिली राहत, 20 तक अवकाश घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बहजोई, अमृत विचार: कड़ाके की  ठंड व शीत लहर के चलते जनपद संभल में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। 20 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जनपद में कड़ाके की ठंड तथा शीत लहर के प्रकोप चल रही है।

जिसके चलते डीएम मनीष बंसल ने जनपद के सभी संचालित राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई,आईसीएसई, मदरसा बोर्ड, कस्तूरबा गांधी बालिका, विद्यालय संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अधीन संचालित माध्यमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त और असहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का 20 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है।

डीएम ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को जारी किए हैं। शैक्षिक स्टाफ के अवकाश को लेकर प्रबंधकों का निर्देश दिया है तथा बच्चों को ऑनलाइन क्लास लगाने के भी निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वालों पर करें कड़ी कार्रवाई: डीएम

संबंधित समाचार