बदायूं: अवैध रूप से गन्ना खरीदकर बेचने वालों पर FIR, आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
बदायूं, अमृत विचार: सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव ने अवैध रूप से गन्ना खरीदकर पर्ची तैयार करके चीनी मिलों को बेचने का मामला पकड़ा था। सचिव की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया था कि बिल्सी से इस्लामनगर जाने वाले मार्ग स्थित गांव राजपुर रोशन नगर के पास गन्ना लदी तीन ट्रैक्टर-ट्राला खड़े थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तो चालक भाग गया। पास में ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने से जानकारी करने पर पता चला कि ट्रैक्टर-ट्राला गांव राजपुर रोशन नगर निवासी मुन्ना यादव पुत्र भूरे यादव और दो अन्य लोगों के बताया।
वह ट्रैक्टर-ट्राला के चालकों की तलाश में गए थे। इसी बीच एक चालक वहां आ गया और अपना ट्रैक्टर-ट्राला लेकर चला गया। तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। सचिव ने मुन्ना यादव को फोन किया। वह फोन उठाते ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। आगे देख लेने की धमकी दी। सचिव ने जांच की तो पता चला कि मुन्ना यादव बिना पर्ची के किसानों से गन्ना खरीदता है।
फर्जी तरीके से गन्ने की पर्ची, चालान और एसएमएस तैयार कराता है। अन्य जिलों की वीनस शुगर मिल और बेलवाड़ा चीनी मिल में सप्लाई करता है। सचिव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मुन्ना यादव और दो अज्ञात के खिलाफ उत्तर प्रदेश गन्ना पूर्ति खरीद विनिमक अधिनियम, धोखाधड़ी, कूटरचना, धमकाने आदि के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- बदायूं: हत्या और कातिलाना हमले मामले में सुनाई सजा, छह दोषियों को आजीवन कारावास
