बाराबंकी: प्राण प्रतिष्ठा के बाद बजेगी शहनाई, 550 बेटियों के पीले होंगे हाथ
बाराबंकी। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद जिले में शहनाई की गूंज सुनाई देने लगेगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से चार तिथियों में लक्षित शादी कराई जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से जरूरी तैयारी की गई हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले को 1,753 कन्याओं के विवाह का का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें से 812 लाभार्थियों को सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिया जा चुका है। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष गरीब कन्याओं की शादी कराने के लिए आवेदन मांगे गए थे। करीब 13 सौ आवेदन आए हैं, जिनकी शादी कराने के लिए ब्लॉक स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया चल रही है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद जिले में सामूहिक शादियां शुरू हो जाएंगी।
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी को दरियाबाद क्षेत्र के लाल बहादुर इंटर कॉलेज में पहला आयोजन होगा। इसके बाद सुबेहा क्षेत्र के शुकुल बाजार तिराहा, मेला मैदान में 27 जनवरी को, शहर के जीआईसी ऑडीटोरियम में 30 जनवरी को तो फतेहपुर कस्बे के सांई इंटर कॉलेज में 15 फरवरी को सामूहिक विवाह के आयोजन की तिथियां निर्धारित कर दी गईं हं। इन तिथियों में संबंधित क्षेत्र के लाभार्थी शामिल होंगे। जहां पर क्षेत्रीय विधायक व अधिकारी मौजूद रहकर नव दंपत्तियों को आर्शीवाद देंगे।
लाभ के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सरकार द्वारा चलाई जा रही सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जरुरी दस्तावेजों के साथ किसी भी सहज जनसेवा केंद्र से आवेदन कर लाभार्थी सामूहिक विवाह में शामिल हो सकता है। योजना के तहत पात्र लाभार्थी के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये के सामान समेत अन्य जरुरी इंतजाम किए जाते हैं। इससे पूर्व चार चरणों में कराए गए 585 जोड़ों का विवाह कराने के बाद इन सभी वधूओं के खातों में 35-35 हजार रुपये की धनराशि भेजे जाने का दावा समाज कल्याण विभाग कर रहा है।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद चार चरणों में सामूहिक विवाह कराए जाएंगे। तिथियां निर्धारित कर प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। बजट उपलब्ध है। अधिक से अधिक पात्रों का लाभांवित करने का प्रयास है।
एसपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी
यह भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: कलकत्ता के कमल और बेंगलुरु के गुलाब से महकेगा प्रयागराज, 100 कुंतल फूलों का मिला आर्डर