शाहजहांपुर: कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: देश मजदूरों को युद्धग्रस्त इजराइल भेजे जाने के प्रदेश सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दुर्गेश यादव को सौंपा। इस दौरान नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया गया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार देश के मजदूरों को मौत के मुंह में धकेलने जा रही है। उन्होंने इस फैसले को गलत ठहराते हुए मजदूरों को इजराइल भेजने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की।

संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सईद अंसारी के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में आगे कहा गया कि अखबारों में प्रकाशित गजट के अनुसार युद्धग्रस्त इजराइल सरकार ने निर्माण कार्यों के लिए भारत से मजदूरों की मांग की है। जिसमें प्रदेश सरकार ने दस हजार मजदूरों को भेजने का लक्ष्य रखा है। यह पूरी कवायद न केवल देश के लिए शर्मनाक है बल्कि अपने नागरिकों को मौत के मुंह में धकेलने जैसा है, क्योंकि इजराइल और फिलिस्तीन के बीच न अभी भी युद्ध चल रहा है।

ऐसी स्थिति में अपने नागरिकों की जान को जोखिम में डाल कर इजराइल भेजना ठीक नहीं है। इस कवायद से पूरी दुनिया में भारत की बदनामी होगी क्योंकि इससे यह संदेश जाएगा कि भारत के शासकों ने अपनी जनता को इतना गरीब बना दिया है कि वह जीवन व्यापन के लिए उस जगह पर भी मजदूरी करने जाने के लिए मजबूर हैं जहां हर मिनट पर आसमान से रॉकेट और बम गिराए जा रहे हैं। इससे उस दावे के बारे में भी दुनिया जान जाएगी कि वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने  की बातें झूठी हैं।

अल्पसंख्यक कांग्रेस की मांग है कि मजदूरों को इजराइल भेजने की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगायी जाए। इस मौके अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉ फरीद खान , महानगर अध्यक्ष अफजाल खान , वकार वारसी , महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह , नेहा पाण्डेय , सलीम इदरीसी , सिकन्दर अली , डॉ. फरीद , मुर्शीद अली , सैय्यद रहमान , तसदीक अंसारी , मो. रेहान ,अनस अंसारी, जाबिर अली , अच्छन खान , मकदूम अली ,  एजाज खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में युवा गोष्ठी का हुआ आयोजन, धर्मेद्र बोले- देश की रीढ़ हैं युवा, यही बनाएंगे विश्व गुरु

संबंधित समाचार