Kanpur Crime: प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने किया कुछ ऐसा… नजारा देखकर सब रह गए दंग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने अपनी नस काटी।

कानपुर में प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई और प्रेमी के परिजनों के इंकार करने पर घर के बाहर ही अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ प्रेमिका को घाटमपुर सीएचसी में छोड़कर प्रेमी भाग निकला।

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में प्रेमी के घर पहुंचकर प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई और प्रेमी के परिजनों के इंकार करने पर घर के बाहर ही अपने हाथ की नस काट ली। खून से लथपथ प्रेमिका को घाटमपुर सीएचसी में छोड़कर प्रेमी भाग निकला। परिजनों ने युवक और उसके परिजनों के खिलाफ युवती के हाथ की नस काटने की तहरीर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र की एक युवती के परिजनों ने तहरीर में बताया कि उनकी बेटी से पड़ोस में रहने वाले युवक झांसा देकर दो वर्षों से शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब बेटी ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक उससे दूरियां बनाने लगा। इससे आहत होकर शुक्रवार देर शाम युवती प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने की जिद पर अड़ गई। युवक के परिजनों ने इंकार कर दिया तो युवती ने हाथ की नस को ब्लेड से काट लिया।

युवती को लहूलुहान हालत में प्रेमी घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार किया और हैलट रेफर कर दिया। उसी दौरान प्रेमी अस्पताल से भाग निकला तो युवती ने फिर हंगामा शुरू कर दिया।

इस पर डॉक्टर ने पुलिस बुला ली और पुलिस की निगरानी में उसे हैलट रेफर कर दिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर: डीएवी के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश सिंह का हार्ट अटैक से मौत

संबंधित समाचार