बाराबंकी: जिले में बह रही 'पाजिटिविटी की लहर', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भगवामय हुआ शहर, रौशनी से नहाई सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि बाराबंकी के ही रास्ते से अयोध्या की ओर प्रस्थान करेंगे। पूरे रास्ते में उन्हें सुखद अनुभूति होती रहे। इसके लिए अयोध्या जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग यानी राम पथ होर्डिंगों से पाट दिया गया है। सरकारी गैर सरकारी इमारतें रोशनी से जगमगाने लगी हैं। चौराहों की भव्य सजावट की गई है।

Untitled-2 copy

 लोग अपने घरों को भी सजाने लगे हैं। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे, कलेक्ट्रेट पुलिस थाने, चौकियां विद्युत झालरों से जगमगा रही हैं। शनिवार को जहां जिले भर में शोभा यात्राएं निकाली गई वहीं जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित ऑडिटोरियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिले भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। तहसील ब्लाक मुख्यालय, बंजारों काशन के साथ-साथ गांव में भी गीत संगीत और भजन संध्या के आयोजन किए गए।

Untitled-4 copy

यह भी पढे़ं: हरदोई: अनुभव ने जिले का बढ़ाया मान, खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स कलारीपयट्टू के लिए हुआ चयन

संबंधित समाचार