सुलतानपुर: राम की ऐसी लागी लगन कि गांव-गली ई-रिक्शा से गा रहे रामभजन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अभियाकला के मिथलेश शुक्ला ई-रिक्शा से बांट रहे निमंत्रण 

सुलतानपुर। आज भारत ही नहीं विदेशों में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम है। हर ओर सब राम भक्ति में मगन है । कोई हजारों किमी से पैदल तो कोई साइकिल से ही अयोध्या की ओर खिंचा चला आ रहा है। ऐसे मे बगल ही कुश नगरी में भी लोग श्री राम भक्ति की धुन मे रम गये है।

भदैंया ब्लॉक मुख्यालय के बगल स्थित मिथलेश शुक्ला ई रिक्शा लेकर कमाई व खर्च चलाते हैं। 10 जनवरी को पन्नाटिकरी से तेरये तक शोभायात्रा अक्षत वितरण में उनका रिक्शा बुक कर लाउडस्पीकर बांधकर उनको बुलाया गया। वह राम भक्ति में ऐसे मगन हुए कि ई रिक्शा से अब लाउड स्पीकर ही नहीं उतार रहे है। करीब 10  दिनों से वह ई रिक्शा लेकर श्री राम का भजन व गीत लगाकर गांव गली दिन भर ई रिक्शा लेकर राम नाम की धुन जप रहे हैं।

रविवार को उन्होने बताया कि जब तक प्राण प्रतिष्ठा का काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक मै ई-रिक्शे से ध्वनि यंत्र नही उतारूंगा और राम भक्ति का काम करता रहूंगा। पूछने पर कि खर्च कैसे चलता है तो उन्होंने बताया कि सब भगवान पूरा कर रहे हैं। हमारी तरफ से भगवान के कार्य में यही सेवा है।

यह भी पढ़ें: रामोत्सव : प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि से गूंजेगा नव्य-भव्य राम मंदिर, देखिये इन फोटो और Video में ऐसी दिख रही अयोध्या नगरी

संबंधित समाचार