बदायूं: खेलते समय बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत
कछला/उझानी, अमृत विचार: कोतवाली उझानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खजुरारा पुख्ता के मजरा नूरगंज पूर्वी में शुक्रवार शाम भाई-बहन और उनके फुफेरे भाई की तबीयत बिगड़ गई। तीनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज और बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां एक-एक करके तीनों बच्चों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी। शवों को दफन कर दिया। जिससे बच्चों की मौत रहस्य बनकर रह गया है।
गांव नूरगंज पूर्वी निवासी नन्हें का बेटा अमित (7), बेटी बबिता (5) अपने फुफेरे भाई जिला बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव कुआ गौटिया निवासी सोनू (8) पुत्र महेश के साथ गुरुवार शाम गांव के पास बह रही गंगा नदी किनारे खेल रहे थे। जहां शमशान घाट है। कुछ समय के बाद अमित दौड़कर घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह पागलों की तरह हरकत करने लगा। अपने कपड़े फाड़ते हुए चीखने लगा।
परिजन उसे ओझा के पास ले गए। जहां सुधार न होने पर उझानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार सुबह अमित की मौत हो गई। इसी दौरान सोनू की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। तबियत में सुधार न होने पर परिजन बरेली के निजी अस्पताल ले गए थे।
शुक्रवार देर रात सोनू की मौत हो गई। शनिवार सुबह बबिता की तबियत तेजी से बिगड़ी। उसे कासगंज के अस्पताल ले जाया गया। जहां आराम न मिलने पर परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। शनिवार शाम उसकी भी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना नहीं दी। तीनों के शवों को दफन कर दिया गया। परिजनों के अनुसार चिकित्सक ने भी तीनों को कोई बीमारी नहीं बताई थी। मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है।
चिता के पास से कुछ खाने की चर्चा
गंगा किनारे खेलने के दौरान पास में ही एक चिता जल रही थी। ग्रामीणों के अनुसार तीनों बच्चों ने चिता के पास से कुछ उठाकर खा लिया था। जिसके चलते तीनों की हालत बिगड़ गई थी। लोग टोना टुटका पर पैर लगने की बात कर रहे हैं तो कोई भूत प्रेत का साया बता रहा है। वहीं परिजनों ने चिता के पास से कुछ खाने से इंकार किया है। पोस्टमार्टम न होने की वजह से मौत का कारण होना स्पष्ट नहीं हुआ।
न तो बच्चों की तबीयत खराब होने और न ही उनकी होने की जानकारी पुलिस को दी गई है--- मनोज कुमार, उझानी कोतवाल।
उच्चाधिकारियों के माध्यम से बच्चों की मौत की जानकारी हुई है। मामले को दिखवाकर अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी--- डॉ. अब्दुल सलाम खान, प्रभारी सीएमओ।
अचानक बच्चों की मौत बड़ा मामला है। बच्चों की मौत के बारे में जानकारी नहीं है। मामले को दिखवाया जाएगा--- वीके सिंह, एडीएम प्रशासन।
यह भी पढ़ें- बदायूं: एक फरवरी से बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर और जर्जर खंभे, विद्युत विभाग को मिले निर्देश
