बरेली: अद्भुत उत्साह! राम की भक्ति में डूबा शहर, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठी नाथनगरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आज पांच सदियों का इंतजार समाप्त हो गया। अयोध्या में भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देश भर में उत्साह का माहौल है और लोग खुशी से झूम रहे हैं। चारों ओर माहौल अद्भुत और रायमय नजर आ रहा है। वहीं बरेली में भी बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए हैं। 

शहर भर तमाम मंदिरों में आज सुबह से ही भजन कीर्तन शुरू हो गया था और प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विलक्षण क्षण का लाइव टेलीकास्ट हुआ। शहर के चौराहों पर लगीं एलईडी स्क्रीन के साथ ही मंदिरों और गली-मोहल्लों में टीवी पर लाइव प्रसारण देखकर लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। 

रोक

इस दौरान पूरा शहर जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा और सभी लोग राम की भक्ति में झूमते नजर आए। जबकि बच्चे और युवा टोलियां बनाकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए निकल पड़े। वहीं जगह-जगह डीजे पर अपने अराध्य के भजनों पर लोग झूमते रहे। साथ ही आतिशबाजी कर जमकर जश्न मनाया। इसके अलावा भागवान श्रीराम के स्वागत में पहले से पूरे शहर को सजा दिया गया था। 

वहीं आज 500 साल बाद ये शुभ घड़ी आते ही लोग झूम उठे। जिसके बाद मिठाइयां और लंगर बांटकर खुशियां मनाने का दौर शुरू हो गया। शहर के कालीबाड़ी समेत अन्य कई इलाकों में तो लोगों का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ों लोग सड़कों पर उमड़ पड़े और डीजे पर जमकर डांस किया। साथ ही शहर में श्रीराम, माता सीता, लक्षमण और हनुमान जी भव्य झांकियां भी निकाली गईं।

रोक3

ये भी पढे़ं- BAREILLY LIVE COVERAGE: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी, जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा शहर, जानिए पल-पल का अपडेट

 

 

संबंधित समाचार