सुलतानपुर: कड़ाके की ठंड भी नहीं डिगा पा रही राम भक्तों का उत्साह, डीएम-एसपी ले रहे जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। दिव्य भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्थानीय राम भक्तो की सेवा में लगे हैं। वही दूसरे प्रांतों से आए राम भक्त पैदल ही अयोध्या जानें पर अड़े हैं। उन्हें रोकने में प्रशासन की कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बिहार के मोतिहारी जिले के रघुनाथ झा रविवार को सुलतानपुर पहुंचे तो पता चला आवागमन बाधित है तो पैदल ही निकल पड़े। 

जैसे ही वह डीएम आवास पर पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। राम लला की दर्शन की चाह में पुलिस से ही भिड़ गए। अपना सामान छोड़ दिया आगे जानें लगे तो होमगार्ड जवान ने उन्हें उनका सामान सौपा। केरल राज्य से आई महिला को जब पुलिस ने रोका तो वह हाथ जोड़ अयोध्या जानें की जिद करने लगी। पुलिस ने उन्हें समझा बुझा सीताकुंड भेज दिया। 

जहां महिला ने गोमती नदी में स्नान कर राम नाम जाप करने लगी। बाद में स्वयं सेवकों ने जलपान कराया। कश्मीर से आए युवक ने जय श्री राम के उदघोष के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद का लोगों से निवेदन किया। फिलहाल कड़ाके की ठंड भी राम भक्तों का उत्साह कम नहीं कर पा रही है। दूर दराज से आए राम भक्तों ने रैन बसेरा व टेंट में रात गुजारी है। साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन की अभिलाषा में दो दिन इंतजार करने की बात कह रहे है।

चाय से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की है स्थानीय राम भक्तों ने

जिला मुख्यालय से गावों कस्बों तक राम भक्तो के लिए स्थानीय लोगों द्वारा चाय, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था की है। दूर दराज से आ रहे राम भक्तों को खाने पीने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए जगह जगह स्थानीय राम भक्तों द्वारा चाय नाश्ता व भोजन का कैंप लगाया है। आने वाले राम भक्तो के साथ रात्रि प्रवास किए लोगो को सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुस्तैद पुलिस, डीएम एसपी लें रहे जायजा

राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या जिले की सीमा शील की गई है। किसी भी वाहन या लोगो को अयोध्या ज़िले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिसकी लगातर डीएम एसपी द्वारा निगरानी की जा रही है। डीएम व एसपी पुलिस को निर्देशित भी कर रहे हैं कि किसी भी राम भक्त के साथ अभद्र व्यवहार न करें बल्कि उन्हें समझा बुझा कर उन्हे रैन बसेरा में भेजे। साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था पर भी ध्यान दे।

यह भी पढ़ें:-रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम LIVE: भए प्रकट कृपाला दीनदयाला... प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न, पीएम ने रामलला को किया दंडवत प्रणाम, photos-videos

 

संबंधित समाचार