Ayodhya Ram Mandir: पांडेश्वर नाथ मंदिर में हुआ प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण; रामभक्तों की उमड़ी भीड़...
फर्रुखाबाद में पांडेश्वर नाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण हुआ।
फर्रुखाबाद में राम जन्मभूमि अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ मंदिर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने देखा। इस मौके पर भाजपा विधायक संघ कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राम जन्मभूमि अयोध्या में हुई प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ मंदिर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने देखा। इस मौके पर भाजपा विधायक संघ कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। मंदिर पर व्यवस्था का काम मुन्ना गुप्ता ने संभाला।
बताते चलें कि महाभारत कालीन पांडेश्वर नाथ मंदिर पर आज अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा और संघ के नेताओं ने पांडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पहले भगवान शिव पर माथा टेका। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बड़े ही शांति भाव से देखा। इस दौरान जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ लोगों ने जय श्री राम के जबरदस्त नारे लगाए।
प्रमुख रूप से सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी और उनकी पत्नी अनीता द्विवेदी ,मुन्ना गुप्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा के समय राजीव सिंह राजावत ने ठंडी सड़क स्थित गोदाम पर सुंदरकांड का पाठ कराया।इस मौके पर बरिष्ट अधिवक्ता सत्य पाल सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। मेला रामनगरिया में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। समाचार लिखे जाने तक यहां कार्यक्रमो की धूम मची हुई है।
