शाम को अयोध्या में मनेगा दीपोत्सव, राम की पैड़ी पहुंचे भक्त   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। कुछ देर पहले ही प्रभु श्रीराम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। अब शाम को पूरी अयोध्या दीपों से सजेगी। राम की पैड़ी पर दीपोत्सव मानाने के लिए राम की पैड़ी पर दिए बिछाने का काम शुरू हो गया है।

28 - 2024-01-22T170140.057

यहां स्कूलों के बच्चे दिये बिछा रहे हैं। आज राम की पैड़ी पर 1 लाख 60 हजार दिये जलाये जायेंगे। शाम 6:00 बजे एक साथ इन दीयों की रोशनी पूरी अयोध्या को जगमग करेगी। बता दें पूरे देश में दीपोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। 

29 - 2024-01-22T170247.699

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में कई जगह हुए भंडारे, भक्तों ने किया जयघोष

संबंधित समाचार