हजरतगंज में गूंजा जय श्री राम, भक्तों ने लगाए भंडारे - राम नाम की धूम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजन कर श्री राम लला के विग्रह की आरती उतारी। इस मौके पर राजधानी के हजरतगंज में कई भंडारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने राह चलते लोगो को प्रभु का प्रसाद दिया। नरही में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बालेश्वर नाथ मंदिर में रामायण पाठ व धर्मेन्द्र जैसवाल द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।

32 (50)

चारो तरफ बस राम नाम की गूँज ही सुनाई देती रही। छोटे-छोटे बच्चे जय श्री राम जय हनुमान का जयघोष करते रहे। आयोजकों ने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम का मंदिर बन गया है। हम सब प्रभु श्रीराम के ही वंशज हैं। देश में रामराज्य आ गया है। जल्द ही हम सब अयोध्या धाम जायेंगे और अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन कर अपना जीवन सफल बनाएंगे। 

33 (45)

ये भी पढ़ें - शाम को अयोध्या में मनेगा दीपोत्सव, राम की पैड़ी पहुंचे भक्त

संबंधित समाचार