Ayodhya Ram Mandir: जिला जेल में बंदियों ने देखा अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण... खुशी से नाच उठे बंदी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में जिला जेल में बंदियों ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा।

फर्रुखाबाद में जिला जेल में बंदियों ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा। लाइव प्रसारण देखते ही बंदी खुशी से झूम उठे।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। जिला जेल फतेहगढ़ में अयोध्या में मुलाकात स्थल पर प्रोजेक्टर के माध्यम बंदियों मुलाकातियों, अधिकारियों कर्मचारियों ने एक साथ श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा लाइव प्रसारण देखा। इस समय सम्पूर्ण कारागार का माहौल राममय नजर आया। सुबह से जेल परिसर में बंदियों द्वारा सुंदरकांड का पाठ बीते एक सप्ताह से किया जा रहा था।

प्राण-प्रतिष्ठा के दिन श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वैदिक रीति रिवाज के अनुसार हवन किया गया। हवन में पूर्ण आहुति भीमसेन मुकुंद जेल अधीक्षक ने भगवान श्री राम को समर्पित की।हवन में जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अवनीश सिंह, सरोज देवी, मुकेश गौड़, यादवेंद्र मोहन फार्मासिस्ट, रामकुमार प्रशिक्षक, जेल बार्डर राजेंद्र बाबू, गौरव तोमर, सुधांशु मिश्र आदि शामिल रहे। इस दौरान राम धुन पर बंदियों में जमकर अपनी खुशी की भावनाओ को नृत्य कर व्यक्त किया।

Jail (1)

जेल में  बंदियों से मुलाकात करने आए परिजनों के हाथ पर लगाई जा रही *जय श्री राम नाम*के नाम की मोहर लगाई गई। जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि मोहर जनमानस में भगवान श्री राम के आदर सम्मान भक्ति भावना जागृत करने के उद्देश्य से लगाई गई है।

इसी प्रकार की मोहर होली पर हैप्पी होली, दीपावली पर शुभ दीपावली, शिवरात्रि पर हर हर महादेव की मोहर लगाई जाती है। अचानक से मोहर बदल कर ऐसे अवसर पर मुलाकात पर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जाती है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जेल में बंदियों को प्रोजेक्टर व एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देख रहे बंदियों ने हाथ में भगवा धर्म ध्वजा लेकर जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। जय श्री राम, जय श्री राम के नारों से जिला जेल फतेहगढ़ का परिसर गुंजायमान रहा।

दोपहर में जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने मुलाकातियों के लिए आयोजित भंडारा में रामनामी पटका पहनाकर खुद अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया। जेल अधीक्षक ने बताया की रात में 5100 दीपकों से जिला जेल फतेहगढ़ जंग मगाएगी। जेल में बनी हुई एलईडी लाइट व झालरों से पहले से जेल की सजावट की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या का लाइव प्रसारण देख उन्नाव सांसद साक्षी महाराज के छलके आंसू, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

संबंधित समाचार