अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुई श्रीराम लला की पहली आरती, देखिये Video
अयोध्या, अमृत विचार। सोमवार को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। हजारों की भीड़ अयोध्या में अपने प्रभु के दर्शन करने को जुटी है। इसके बीच मंगलवार को रामलला की प्रातः कालीन आरती की गई। पुजारियों ने प्रभु का श्रृंगार कर उन्हें भोग लगाया। इस आरती को सुनने के लिए हजारों की भीड़ भोर से ही मंदिर के सामने पहुँच गई थी। पूरा माहौल राम धुन से गूंजता रहा।
जय श्री राम : अयोध्या में श्रीराम लला की पहली आरती, आप भी कीजिये दर्शन #ShriRam #AyodhyaRamMandir #shriramlala #ramlalaarti #ramlalaidol pic.twitter.com/tMkvXJiDSx
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 23, 2024
ये भी पढ़ें -रामोत्सव : आंखों में आंसू, रुंधा गला, मुख से निकला-आ गए मेरे राम - नहीं देखी होंगी कभी ऐसी तस्वीरें
