Banda: मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक… डीएम और एसपी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बांदा में 14 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

बांदा में 14 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। जनपद के 17000 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं, डीएम और एसपी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

बांदा, अमृत विचार। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आज अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने 14 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया। डीएम और एसपी ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।

बांदा डीएम 2

जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु महाराणा प्रताप चौराहे में आयोजित कार्यकम में ड्राइविंग के नियमों का पालन करने, तेज रफ्तार व गलत दिशा में वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नही करने आदि सड़क सुरक्षा की शपथ लोगों को दिलाई।

बांदा डीएम 1

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा श्रृंखला में शामिल जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 17000 छात्र/छात्राओं ने महाराणा प्रताप चौक से कालूकुआं, बाबूलाल चौराहा होते हुए छावनी से रेलवे स्टेशन, क्योटरा चौराहा से अशोक लाट से पुलिस लाइन और महाराणा प्रताप चौराहे तक आयोजित की गई। अखण्ड हिन्द फौज ने बैण्ड धुन से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया।

बांदा डीएम (1)

इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य, सीएम सिटी विजय शंकर तिवारी, आरटीओ अनिल कुमार, एआरटीओ शंकर सिंह सहित सीओ सिटी गवेन्द्र पाल गौतम सहित समाजिक संगठन, व्यापारी, ट्रान्सपोर्टर, मीडिया कर्मियों सहित अध्यापक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- VIDEO: मस्जिद में घुसा चोर… बेहद चालाकी से मोबाइल और जैकेट की पार, ऐसे फंस गया पुलिस के जाल में

 

संबंधित समाचार