शाहजहांपुर: MSME में बने उत्पाद जिले के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी मचा रहे धूम, कई उत्पादों की पड़ोसी देश नेपाल में भी मांग
बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बंगाल तक भेजे जा रहे उत्पाद, नमकीन, चावल चूड़ा, कैंडी, कैचप हैं जिले के मशहूर उत्पाद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के बने उत्पाद जिले के साथ-साथ दूसरे प्रदेशों में भी धूम मचा रहे हैं। बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बंगाल तक यहां की बनी नमकीन, चावल चूड़ा, कैंडी केचअप आदि भेजे जा रहे हैं। जमौर औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित 35 लघु उद्योग व एमएसएमई में पंजीकृत 17500 लोग खाद्य वस्तुओं का उत्पादन कर अच्छी आमदनी ले रहे हैं। जिले में इससे उद्यमशीलता को बढ़ावा मिल रहा है।
जिले में आईआईए के पूर्व सचिव रोहित गोयल बताते हैं कि जिले की फैक्टरी में बनी नमकीन की बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ी खपत है। इसी तरह चावल चूड़ा नेपाल और बंगाल तक भेजा जाता है। आंवला के उत्पाद कैंडी, जैम, केचअप आदि की सप्लाई राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश के कई शहरों में होती है। इसके अतिरिक्त लघु उद्योगों में बनी दाल, गुड़ उत्पाद भी दूसरे प्रदेशों में पसंद किया जा रहा। इन इकाइयों में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिला है, साथ ही दूसरे प्रदेशों तक जिले का नाम भी रोशन हो रहा।
एमएसएमई के तहत काफी अच्छा उत्पादन हो रहा है। लघु उद्योग भी बेहतर स्थिति में हैं। यहां बने उत्पादों की दूसरे प्रदेशों में मांग है। कई उत्पाद पड़ोसी देश नेपाल तक जा रहे हैं।- अरुण पांडेय, सहायक प्रबंधक, जिला उद्योग
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: वन विभाग का छापा... गन्ने के खेत में चिरान पकड़ा, लकड़ी सहित दो गिरफ्तार
