शाहजहांपुर: वन विभाग का छापा... गन्ने के खेत में चिरान पकड़ा, लकड़ी सहित दो गिरफ्तार
रेंजर ने टीम के साथ गांव चतुरपुर में छापेमारी कर दो घरों से भी लकड़ी की फ्रेम, उपकरण बरामद
खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को गांव चतुरपुर में गन्ने के खेत में छापेमारी की। टीम ने लकड़ी, (फर्नीचर) फ्रेम, कटाने के उपकरण बरामद किए और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बरामद की लकड़ी सहित दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई है। जबकि दो आरोपी फरार हो गए है। जिनकी तलाश की जा रही है।
मंगलवार को मुखबिर ने रेंजर मनोज श्रीवास्तव को सूचना दी कि गांव चतुरपुर में करीब 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में लकड़ी का चिरान हो रहा है। लकड़ी जंगल से लाई गई है। मंगलवार करीब 12 बजे सूचना पर रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। उस दौरान वन विभाग की टीम को देखकर लकड़ी छोड़कर आरोपी भाग खड़े हुए। लेकिन वनकर्मियों ने दौड़ाकर दो लोगों को पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। उसका नाम बाबा के नाम से चतुरपुर का बताया जा रहा है।
पूछताछ में पता चला कि गांव नवदिया ओरीलाल निवासी सोनू, चतुरपुर निवासी महेंद्र कुमार है। वन विभाग की टीम ने मौके से लकड़ी, उपकरण बरामद किए हैं। रेंजर ने आरोपी महेंद्र कुमार से लकड़ी संबंधित जानकारी की। तो यह लकड़ी गांव चतुरपुर के रहने वाले विजयपाल की बताई है। दोनों ने कहा कि विजयपाल ने ही लकड़ी चिरान के लिए बुलाया था। रेंजर की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वन विभाग और पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार, विजयपाल के घर से लकड़ी, फर्नीचर बरामद किया। लेकिन आरोपी विजयपाल फरार हो गया। तो वहीं, आरोपी सोनू के घर भी छापेमारी की गई। लेकिन लकड़ी बरामद नहीं हुई। रेंजर ने लकड़ी, उपकरण और दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई। वन विभाग अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: महिला की फर्जी आईडी बनाकर भेजे अश्लील फोटो, हटाने के नाम पर मांगे पांच लाख रुपये
