Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज ड्राइवर की डिपो में मौत; परिजनों में शोक की लहर...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज ड्राइवर की डिपो में मौत हो गई।

कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में रोडवेज ड्राइवर की डिपो में मौत हो गई। फुफरे भाई अमन पाल ने बताया कि वे झांसी से कानपुर के बीच रोडवेज बस चलाते थे।

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र में रोडवेज ड्राइवर की डिपो में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कानपुर देहात डेरापुर निवासी संतोष पाल उम्र 32 वर्ष रोडवेज बस में ड्राइवर थे। फुफरे भाई अमन पाल ने बताया कि वे झांसी से कानपुर के बीच रोडवेज बस चलाते थे। बुधवार को वह झांसी से बस लेकर विकास नगर डिपो आए थे। 

कानपुर डिपो 2

दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई जिस पर साथी कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक संतोष पाल के परिवार में पत्नी अंजू पाल और एक बेटा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- Unnao: यूपी दिवस पर बंटे 273.27 करोड़ रुपये के ऋण; सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को मिली सराहना...

संबंधित समाचार