हरदोई: नदी के किनारे खाईं में मिला कटा हुआ सिर, बेटे ने पुलिस को दी सूचना, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। कन्नौज के रहने वाले युवक ने बिलग्राम पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता का कटा हुआ सिर गंगा नदी के किनारे खाईं में पड़ा हुआ है। वहां पहुंची पुलिस ने उस सिर को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया। जहां से उसका डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल लिया गया है।

बताया गया है कि कन्नौज ज़िले के नगर कोतवाली के भीमापुरवा निवासी वीरेंद्र ने बुधवार की देर रात में बिलग्राम पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता पिछले साल 10 दिसंबर को खेत पर जाने के लिए घर से निकले थे। उसके बाद से वापस घर नहीं लौटे। 

वीरेंद्र का कहना है कि उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उसने दर्ज नहीं की। जिस पर उसने कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की। जहां मामला चल रहा है। उसी बीच बुधवार की देर रात में उसे पता चला कि बिलग्राम कोतवाली के गंगा नदी के किनारे एक खाईं में उसके पिता का कटा हुआ सिर पड़ा है। वहां पहुंचे वीरेंद्र ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी।

इस बारे में एसएचओ बिलग्राम नारायण कुशवाहा ने बताया है कि दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने सिर को अपने कब्ज़े में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए टेस्ट के लिए उसका सैंपल पर्ज़व कर लिया गया है। उनका कहना है कि डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद सारी सच्चाई पता चल सकेगी और तभी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सैकड़ों वर्ष पुराने प्रयागराज के इस मंदिर में मन्नतें पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं चरण पादुका, दूर-दूर से आते हैं लोग

 

संबंधित समाचार