देहरादून: रजिस्ट्री घोटालों की होगी एसआईटी जांच

देहरादून: रजिस्ट्री घोटालों की होगी एसआईटी जांच

देहरादून, अमृत विचार। थाना क्लेमेंटाउन में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य अभियुक्तों का विवेचना में नाम प्रकाश में आने पर एसएसपी अजय सिंह ने इस मामले की विवेचना एसआईटी को सौंप दी है।

एसएसपी ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण के दर्ज सभी अभियोगों की एसआईटी द्वारा जांच कर गिरोह के सभी सदस्यों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। जनपद में फर्जी दस्तावेजो के आधार पर धोखाधडी के ऐसे सभी अभियोगों जिनमें फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में प्रकाश में आए, अभियुक्तो के नाम सामने आ रहे हैं, उन सभी अभियोगों की एसआईटी से जांच कराकर उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस के अनुसार, थाना क्लेमेन्टाउन पर वादिनी मल्लिका वृर्धि ने अभियोग पंजीकृत कराया था कि उनकी चचेरी बहन गुनिता कौर द्वारा जयवीर सिंह, अमित राठौर व अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर उनकी भारूवाला ग्रान्ट स्थित भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए उनके घर में जबरन घुसकर उनके साथ मारपीट करते हुए कब्जा करने का प्रयास किया गया था।