फिरोजाबाद: ...सोचा था निकलेगा कीमती सामान, झाड़ी के पास पड़े बक्से को खोला तो ग्रामीणों का मुंह रह गया खुला का खुला!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फिरोजाबाद। जिले के थाना फरिहा क्षेत्र के मढ़ा गांव के निकट नहर किनारे के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह शव टीन के बक्से में बंद था, सड़क किनारे झाड़ियां में पड़े बक्से को देख ग्रामीणों की नजर बक्से पर पड़ी तो उन्होंने बक्से में सामान समझकर उसे खोल दिया। बक्सा खोलते ही उसमें से तेज दुर्गंध आने लगी। ग्रामीणों ने देखा कि बक्से में व्यक्ति का कंकाल बंद था। 

जसराना के क्षेत्राधिकारी श्यामजीत के मुताबिक मढ़ा गांव के प्रधान द्वारा फरियाद थाने पर सूचना दी गई थी कि उनके गांव के पास नहर किनारे झाड़ियां में एक बक्से के भीतर किसी व्यक्ति का कंकाल मिला है। सूचना मिलते ही फरिया के प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह मौके पर पहुंच गए इसके बाद क्षेत्राधिकारी श्यामजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।

Untitled-17 copy

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलन किया । पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

पुलिस के मुताबिक यह कंकाल किसी पुरुष का प्रतीत होता है क्योंकि इस व्यक्ति ने नीले रंग का लोअर पहना हुआ था साथ ही इसके सिर के बाल पुरुष की तरह छोटे हैं। संभवता: इस व्यक्ति की हत्या कर शव को बक्से में बंद कर नहर किनारे फेंका दिया गया होगा। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। 

Untitled-15 copy

यह भी पढ़ें: VIDEO...तो फक्कड़ साधु के भेष में अयोध्या पहुंचे थे सिने स्टार अक्षय कुमार, जानिये कितना सच-कितना झूठ?

संबंधित समाचार