पीलीभीत: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देख बाहर आते ही युवक पर बरसे लाठी-डंडे, वीडियो वायरल..जानिए क्या हुई कार्रवाई
पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम देखने गए युवक पर पुरानी रंजिश में हमला कर दिया गया। स्कूल से बाहर निकलते ही उस पर लाठी डंडे से वार कर दिया। आरोप है कि उसकी जेब में रखे रुपये भी लूट लिए और मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। इधर, घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सहपुरा निवासी माखनलाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र सोमपाल 26 जनवरी को ग्राम आमडार विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम देखने गया था। इस बीच आमडार निवासी अनुज ने पुरानी रंजिश के चलते बेटे को स्कूल गेट के बाहर निकलते ही अपने साथियों संग पकड़ लिया। गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। बांके व डंडे से वार किए। जिसमें बेटे को काफी चोट आई।
बेटे की जेब में रचो पांच हजार रुपये भी निकाल लिए और मोबाइल तोड़ दिया। बेटे के शोर मचाने पर विद्यालय परिसर में मौजूद लोग बाहर आ गए और बचाया। जिसके बाद सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद बेटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर बरखेड़ा मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि मामले में आमडार गांव निवासी अनुज, वेद प्रकाश, सुंदरलाल, सूरजपाल, रमेश, महेंद्र, ठाकुरदास के खिलाफ जानलेवा हमला, लूट, तोड़फोड़ आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच करा रहे हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: सारा गगन मंडप, सारा जग बराती..परिणय सूत्र में बंधे 936 जोड़े
