बाराबंकी : मिट्टी खनन की सूचना पर हुई छापेमारी, पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ा
सूरतगंज / बाराबंकी, अमृत विचार। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बुढा़नापुर व बसौली गांव के बाहर कई दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का धंधा जोरों से चल रहा था। इसकी सूचना पर राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने खनन स्थल पर छापेमारी की तो मौके से एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। लेकिन खनन में इस वाहन के लगे होने की पुष्टि न होने पर थाने ले जाकर छोड़ दिया गया।
रविवार को फ़तेहपुर नायब तहसीलदार अभिषेक चक्रवर्ती ने पुलिस टीम के साथ खनन स्थल बसौली में छापेमारी की। टीम आने की सूचना से पहले ही खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खनन स्थल से भाग निकले। मौके पर सिर्फ एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली ही पकड़ी गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गई थी ट्रॉली पर मिट्टी न होने से पुष्टि नहीं हो सकी। इसी वजह से कागजात देखकर छोड़ दिया गया। निजी अनुमति का परमिशन मिला था। इधर खनन स्थल पर हुई छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली राजस्व टीम ने पकड़ी थी। कागजात सही होने पर छोड़ दी गई है।
अपहरण कर किशोरी की हत्या करने की आशंका
कोठी/ बाराबंकी। थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक ने अपने बहनोई के साथ मिलकर किशोरी को अपहरण कर लिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। फिलहाल कोठी पुलिस 24 घंटे के बीतने बाद भी किशोरी को खोज नहीं सकी है। पीड़ित परिवार ने उसकी हत्या कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की है।
कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव निवासी सर्वेश कुमार यादव अपने बहनोई सतरिख थाना क्षेत्र के डल्लूखेड़ा गांव निवासी सर्वेश कुमार के साथ मिलकर बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। उसकी खोज में वह सर्वेश घर पहुंच गया। जहां पर पुत्री के कपड़े रस्सी पर टंगे पाए गए। लेकिन उसकी पुत्री से नहीं मिलने दिया गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं की है। 27 जनवरी को थाने पर हुई शिकायत पर कोठी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पिता का कहना है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी उसकी पुत्री को पुलिस खोज नहीं सकी है। उसने दोनों युवकों पर पुत्री के साथ गलत हरकत कर शव फेंकने की आशंका जाहिर की है।
ये भी पढ़ें -हरदोई में जबरदस्त सर्दी का प्रकोप, सबसे ज्यादा ठंडा रहा शाहाबाद
