बहराइच: कड़ी मेहनत से हासिल कर सकते हैं लक्ष्य, पीसीएस में चयनित सुनिष्ठा सिंह का हुआ सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले कैसरगंज क्षेत्र निवासी सुनिष्ठा सिंह को उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित परीक्षा में 16वीं रैंक मिलने पर सम्मानित किया गया। सुनिष्ठा ने कहा कि एकाग्र मन और कड़ी मेहनत से सफलता हासिल कर सकते हैं।

पीसीएस की परीक्षा में 16वां स्थान प्राप्त करने वाली सुनिष्ठा सिंह को सोमवार को ब्लॉक प्रमुख की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में नागरिकों की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जैन तथा संचालन बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्र एडवोकेट ने किया।

समारोह में सुनिष्ठा सिंह के साथ-साथ उनके पिता कुंवर विजयन्त सिंह उनके चाचा कुंवर विपुल प्रताप सिंह को भी ब्लॉक प्रमुख ने प्रतीक चिन्ह व भगवान श्रीराम मंदिर की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सुनिष्ठा ने न सिर्फ कैसरगंज का नाम रोशन किया है बल्कि प्रदेश में भी परचम लहराया है।उनकी इस सफलता से हम सभी कैसरगंज क्षेत्रवासी गौरवान्वित है।

इस समारोह में लोकतंत्र सेनानी बुद्धि सागर गुप्ता, भगवान दास सोनी, ओमप्रकाश पारीक, शिवाजी पांडे ,विश्व पाल सिंह, पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी, मोहम्मद रिजवान, अशोक कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव,शिव सहाय सिंह, बद्री बाबा, वेद प्रकाश सिंह,मौलाना खालिद, सल्लर चौधरी, सभासद प्रतिनिधि हिमांशु सिंह, सुदर्शन सिंह, गंगाराम जायसवाल, शिवानंद सिंह, विनय सिंह, विमल जैन, विवेक कुमार सिंह, रोहित सिंह,  खतीब अहमद सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: बेटे के सिर से उठा पिता का साया, बीएसए ऑफिस से घर पहुंचें शिक्षक की बिगड़ी हालत, मौत

संबंधित समाचार