PET-2023 का परिणाम जारी, UPSSSC की वेबसाइट पर हुआ अपलोड
अमृत विचार लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UPSSSCने PET 2023 परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। परिणाम आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड हो चुका है। अभ्यर्थी अपना-अपना परिणाम पर वेबसाइट पर क्लिक करके देख सकते हैं। अधिकारियो ने बताया कि यदि वेबसाइट खुलने में दिक्कत आये तो अभ्यर्थी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
परिणाम अपलोड हो चुका है। बता दें कि बीते वर्ष 28 और 29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश के 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 12 लाख 58 हजार 867 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के लिए 20 लाख 7 हजार 533 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें 7 लाख 48 हजार 666 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। हालांकि इसमें 7 ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका परिणाम रुक गया है।
