Kanpur: नगर निगम नए सिरे से करेगा पार्किंग एलॉट; शुरू किया सर्वे, मिलेगी टायलेट व पानी की व्यवस्था...
नगर निगम नए सिरे से पार्किंग एलॉट करेगा।
कानपुर में नगर निगम की सिर्फ दो ही पार्किंग वैध हैं। बाकी 17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सभी पार्किंग अवैध रूप से संचालित हो रही हैं।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में नगर निगम की सिर्फ दो ही पार्किंग वैध हैं। बाकी 17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सभी पार्किंग अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। नगर निगम ने अब नए सिरे से पार्किंग को नियमानुसार डेवलप कर उठाने का प्लान बनाया है। नगर निगम ने इसको लेकर सर्वे भी शुरू किया है।
जोनल अधिकारियों ने छह जोन में अभी तक 47 स्थल चयनित किये हैं। इनमें से अंतिम 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना है। शहर में बंद किए गए पार्किंग स्थलों को नगर निगम जल्द ही फिर शुरू करने की तैयारी में है। पार्किंग स्थलों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने पहल शुरू की है। टायलेट, पानी की व्यवस्था के साथ ही टिन शेड के साथ पार्किंग स्थलों को डेवलप किया जाएगा।
इससे पहले नगर निगम अगस्त 2021 तक शहर में 44 पार्किंग स्थल को संचालित कर रहा था। इन पार्किंग स्थलों की जांच की गई तो पाया गया कि इनमें से 42 में पानी, टिनशेड, टायलेट की कोई सुविधा नहीं है। सिर्फ अटल घाट और नगर निगम स्थित पार्किंग स्थल पर ही इनकी व्यवस्थाएं हैं। नियम न पूरे किये जाने पर शासन के निर्देश पर मोतीझील और अटल घाट छोड़कर बाकी सभी पार्किंग स्थलों को निरस्त कर दिया गया।
इसके बाद 17 जगहों पर संचालित पार्किंगों पर पार्किंग संचालक स्टे ले आये। जो अभी भी संचालित हो रही हैं। नगर निगम अब कोर्ट से स्टे को हटवाने के लिये प्रार्थना पत्र देगा ताकि, नियमानुसार पार्किंग संचालित की जा सकें।
इन पार्किंग स्थलों पर होनी है तैयारी
भार्गव नर्सिंग होम, नवीन मार्केट, कृष्णा टावर, नाला रोड, बिरहाना रोड चेस्ट क्लीनिक, डफरिन अस्पताल के पीछे, पीडब्ल्यूडी कार्यालय सिविल लाइंस, पीपीएम अस्पताल, मंदाकिनी होटल साकेत नगर, स्टेट बैंक नौबस्ता, मधुलोक नर्सिंग होम, वी मार्ट साकेत नगर, शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर, गौशाला चौराहा, रीयल चिल्ड्रेन हास्पिटल, स्पंदन हास्पिटल, वी मार्ट नौबस्ता, आइडीबीआइ नौबस्ता, डा. संदीप मिश्रा क्लीनिक नौबस्ता, स्टेट बैंक वसंत विहार, म्युजिकल फाउंटेन पार्क, सोसाइटी मोटर्स, कालेज आफ मैनेजमेंट, लीलामणि हास्पिटल, मर्चेंट चैंबर, वोडाफोन कार्यालय सिविल लाइन, पदम टावर, एक्सेल हास्पिटल, आभा नर्सिंग होम, मधुराज नर्सिंग होम, आरके देवी हास्पिटल, रीजेंसी रीनल साइंस सेंटर, गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, चांदनी नर्सिंग होम, राजीव वाटिका, तुलसी उपवन, लाजपत भवन, आरएसपीएल लिमिटेड, लोहिया स्टार लिंगर, विशाल मेगा मार्ट।
यह भी पढ़ें- Banda News: मकान में सो रहे वृद्ध को लाठी डंडों से पीटा; मौत, इलाके में फैली सनसनी...
