बरेली: प्रेमनगर में दो अपार्टमेंट में लगी आग, दहशत के चलते सड़कों पर आए लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली,अमृत विचार। गुरुवार को सिविल लाइंस और डीडीपुरम में बने अपार्टमेंट में आग लगने से दो बड़े हादसे होने से बच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पा लिया। इस दौरान आग की दहशत के चलते लोग अपने फ्लैट से निकलकर सड़क पर आ गए।

डीडीपुरम में संता बंता रेस्टोरेंट के पास बने सेवन स्टार अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर फ्लैट नंबर 76 के किचन में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई। फ्लैट के मालिक सनी साहनी ने बताया कि किचन में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई थी। पहले आग पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए गए, लेकिन वह काबू नहीं पा सके। इसके बाद पूरा परिवार दहशत के चलते फ्लैट से निकलकर बाहर आ गया। 

सिलेंडर में आग लगने की सूचना जैसे ही अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को मिली तो वहां पर हड़कंप मच गया। वहां रहने वाले सभी परिवार दहशत के चलते अपने-अपने फ्लैटों से निकलकर सड़क पर आ गए। एफएसओ संजीव यादव ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे के लगभग आग लगने की सूचना मिली थी। 

किचन में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई थी। इसके बाद सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और फोम आदि का इस्तेमाल कर सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया गया। आग बुझाने के बाद वहां के रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। 

वही, दूसरा हादसा सिविल लाइंस में अक्षय बिहार के पास लेक व्यू अपार्टमेंट में हुआ। दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग फैलने के डर से वहां रहने वाले लोग निकलकर सड़क पर आ गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद करने के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: कोहरे के बाद आफत बनी बारिश, जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

संबंधित समाचार