मिर्जापुर: मुसलमान बीजेपी नेता ने कर लिए रामलला के दर्शन तो बिरादरी में होने लगा विरोध, मिली धमकी, मांगी सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मिर्जापुर। अयोध्या में रामलला का दर्शन कर लौटे भाजपा नेता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रान्त संयोजक को अपने गांव शाहपुर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बिरादरी से बाहर करने की धमकी व दुकानदारों द्वारा सामान बेचने से इन्कार किया जा रहा है। शाहपुर के लोग भाजपा नेता के साथ गाली गलौज पर उतारु हो गये है।

30 जनवरी को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने गये सैकड़ों मुसलमानों के साथ फोटो व विडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अयोध्या में मुसलमानों ने जुलूस निकालकर जयश्रीराम का नारा लगाया। दर्जनों चैनल के माध्यम से मुसलमानों द्वारा रामलला का दर्शन कार्यक्रम का टीवी पर प्रसारित किया गया।

भाजपा नेता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत संयोजक अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी तौकीर अहमद ने बताया कि अयोध्या मे रामलला का दर्शन करने का कार्यक्रम 30 जनवरी को तय किया गया था। 29 जनवरी की शाम से पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग चार सौ मुसलमान अयोध्या में इकट्ठा हो गये। मुसलमानों के इस जत्थे का नेतृत्व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक ठाकूर राजा रईस खान कर रहे थे। 30 जनवरी को दिन ग्यारह बजे अयोध्या स्थित भवदीया स्कूल कबीर मठ से तीन किलोमीटर जुलुस निकाल कर रामलला का दर्शन किया।

तौकीर अहमद ने बताया कि इस दौरान दर्जनों टीवी चैनल के द्वारा मुसलमानों के यात्रा को कभर करने के साथ वक्तव्य भी लिया गया। पूरे जत्था ने राम मंदिर के सीढ़ी पर बैठ कर फ़ोटो खिचाया था। भाजपा नेता तौकीर अहमद ने बताया 30 की रात लगभग दो बजे शाहपुर स्थित आवास पर आ गया। गांव में गहमा गहमी शुरु हो गयी थी। घर के बच्चों को दुकानदारों ने सामान बेचने से मना कर दिया। गांव के लोग बिरादरी से बाहर करने की बात करते हुए गाली गलौज करने लगे। तब नरायनपुर पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की।

भाजपा नेता के शिकायत पर शाहपुर गांव में नरायनपुर पुलिस के पहुंचते ही विरोध करने वाले भूमिगत हो गये। चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने इस बावत बताया कि शिकायत मिलने पर शाहपुर गांव में जाकर विरोध करने वालों को समझा दिया है।

यह भी पढ़ें: अंतरिम रेल बजट: अयोध्या के संवरेंगे पांच स्टेशन, हर साल पहुंचेंगे 3.5 करोड़ श्रद्धालु

संबंधित समाचार