अब माह के आखिर में शुरू होगी मुरादाबाद से हवाई सेवा, तैयारी पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बारह साल से हवाई सेवा की उम्मीद लगाए मुरादाबाद के लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद लोगों को इस बात की उम्मीद थी कि नए साल में मुरादाबाद से यह सेवा शुरू हो जाएगी लेकिन, कयास के बावजूद जनवरी का महीना बीत गया।

प्रदेश सरकार ने यहां से लखनऊ और कानपुर के लिए पहले सेवा शुरू करने का संकेत दिया है। यहां से 19 सीटर विमान के उड़ान भरने की जानकारी नागर विमानन विभाग की ओर से दी गयी है। तीन माह पहले भदासना स्थित हवाई अड्डे से उड़ान का लाइसेंस मिल गया। उसके बाद से सेवा शुरू होने की प्रतीक्षा लोग कर रहे हैं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद का कहना है कि माह के अंत तक हवाई सेवा शुरू हो सकती है। एपरपोर्ट अथारिटी की तैयारी पूरी है। एजेंसी का चयन भी हो गया है। एक साथ पांच अन्य स्टेशनों से सेवा शुरू होनी है। संकेत इस बात के मिले है कि माह के आखिर में यहां के एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा।

ये भी पढ़ें : बदलेगा स्वरूप : मुरादाबाद- चंदौसी रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

संबंधित समाचार