मथुरा: विधवाओं और अनाथ लड़कियों के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वृंदावन। विधवाओं और अनाथ लड़कियों को मासिक धर्म में स्वच्छता के प्रति जारूगक बनाने उद्देश्य से श्री लज्जा राम आश्रम ट्रस्ट और थ्री जेन एडुकेशनल फाउंडेशन ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच मेल का आयोजन किया गया जहां करीब 200 महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया। 

फाउंडेशन और ट्रस्ट ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें इनको न सिर्फ मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में बताया गया बल्कि उन्हें पोषण आदि के बारे में जानकारी दी गयी ताकि रक्त की कमी की समस्या से वे अपने आप को बचा सके। 

इस दौरान रक्तचाप, मधुमेह और हिमोग्लोबीन आदि की भी जांच कर उनको रिपोर्ट दी गयी। इसमें दिल्ली के राव तुलाराम अस्पताल की डॉ़ नीरजा सुरी, दिल्ली की डायटिशियन संगीता राज के साथ ही महिला स्वच्छता विशेषज्ञ पारूल सिंगला और नेहा सिंह ने महिलाओं और लड़कियों को सलाह दी।

ये भी पढे़ं-  मथुरा में 23 साल पहले हुए जातीय संघर्ष में 15 दोषियों को आजीवन कारावास, 73-73 हजार रुपए का जुर्माना 

 

संबंधित समाचार