हरदोई: 24 घंटे से बिजली को तरसे बिलग्रामवासी, 'ब्लैक आउट' से कारोबार हुआ चौपट, कारखाने पड़े ठप!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बिलग्राम, हरदोई। पिछले 24 घंटों से समूचे नगर में बिजली गुल होने से ब्लैक आउट है। इस वजह से हर पल आनलाइन रहने वाली तकरीबन 50 की आबादी ऑफ लाइन हो गई है। पहले तो काफी देर तक पता नहीं चला कि आखिर कहां से फाल्ट है, लेकिन कुरेदने के बाद बताया गया कि हरदोई के मन्नापुरवा से आने वाली लाइन में तकनीकी खराबी आने से बिजली की सप्लाई नहीं आ पा रही है।

बताया गया है कि नगर के 24 वार्डों की तकरीबन 50 हज़ार से अधिक की आबादी है। डिजिटल इंडिया में सारा कुछ आन लाइन है। लेकिन पिछले 24 घंटों से नगर में बिजली गुल रहने से ऑनलाइन वाला सारा सिस्टम आफलाइन हो गया। इतना ही नहीं बिजली न होने से कारोबार भी चौपट हुआ,साथ ही कल-कारखाने भी ठप हो गए।

बाज़ारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। एक-दो घंटे होने के बाद भी बिजली नहीं आई तो लोग इसका पता लगाने लगे कि आखिर कहां से फाल्ट है। लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चला। फिर काफी कुरेदने के बाद बताया गया कि हरदोई के मन्नापुरवा की लाइन में तकनीकी खराबी आने की वजह बिजली की सप्लाई नहीं आ रही है। इस बारे में जेई विजय कुमार ने बताया कि टेक्निकल टीम काम कर रही है। जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।

हालांकि खबर लिखे जाने तक बिलग्राम में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी। पूरे नगर में ब्लैक आउट जैसा दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें: आगरा: बारात से रास्ता मांगना डॉक्टर को पड़ा भारी, दूल्हे सहित बारातियों ने जमकर पीटा!, देखें वीडियो

संबंधित समाचार