कासगंज: जिसकी कलाई पर बांधी राखी... उसी ने किया रिश्ते को तार-तार, भाई के चेहरे की खरोंच दे रही गवाही
कासगंज, अमृत विचार: वह हवस में हैवान बन गया। इंसानियत तार- तार कर दी। यह बात उसने पुलिस के सामने भी स्वीकारी है। साथ ही भाई के चेहरे पर नाखूनों के खरोंच के निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उस नाबालिक बेटी ने अपने बचाव के लिए काफी प्रयास किया होगा, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल पाई और वह अपनी जान गवां बैठी।
पटियाली क्षेत्र के गांव में भाई ने बहन के रिश्ते के तार-तार कर दिया। शनिवार की रात हैवान बने भाई ने अपनी नाबालिक बहन को घर में अकेला देख हवस का शिकार बना लिया और उसके बाद हत्या कर दी। जिससे गांव में दहशत का माहौल बना रहा। किशोरी की मौत से हर कोई आहत दिखाई दिया, लेकिन किसी को भाई पर शक नहीं था।
मामला पुलिस ने उसे समय खोल दिया जब पुलिस को भाई की हरकतों पर शक हुआ। वह हर बार कहानी में नया मोड़ ला रहा था। वह पहले तो रविवार को गांव में लोगों के सामने रोता रहा और फिर इधर-उधर की बातें करने लगा। पुलिस ने देखा कि उसके बाएं गाल पर खरोंच के निशान हैं। इससे प्रतीत होता है कि कहीं न कहीं घटना में भाई शामिल हो सकता है। इस पर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की।
पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। फिर कहा कि उसकी मां उसके फूफा के यहां गई हुई थी। घर में बहन अकेली थी और उसके बाद रिश्ते को तार-तार कर दिया। जब वह चिल्लाई तो उसकी पिटाई भी की। बाद में किसी भी कार्रवाई के डर के चलते बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। इधर भाई के चेहरे पर खरोंच के निशान इस बात की है गवाही दे रहे थे कि उसने बहन के साथ दुष्कर्म के लिए बेहद प्रताड़ना होगी और तड़पती बहन ने अपनी जान बचाने के लिए नाखूनों से उसके चेहरे को खरोंचने करने का प्रयास किया।
एक दिन पहले ही गई थी मां
हैवान भाई की मां एक दिन पहले ही अपने नंदोई के यहां गई थी। मां का रो- रो का बुरा हाल है। मां का कहना है कि यदि ऐसी पता होती तो मैं अपनी ननद की बीमारी का हाल सुनकर भी घर छोड़कर नहीं जाती।
कलंकित रिश्ते को लेकर हर कोई शर्मसार
भाई बहन का पवित्र रिश्ता कलंकित हो गया है और हर कोई इसको लेकर शर्मशार दिखाई दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि यह बड़ी घटना है पूरे गांव का माहौल से खराब हुआ है।
चेहरे पर चोट के निशान बता रहे थे कि बहन ने अपने बचाव के लिए भाई से संघर्ष किया होगा। भाई के गाल पर खरोंच के निशान थे। इसी के आधार पर शक हुआ और फिर गिरफ्तारी कर ली गई। पूछताछ में उसने पूरी घटना खोल दी---गोविंद बल्लभ शर्मा, इंस्पेक्टर पटियाली।
यह भी पढ़ें- कासगंज: संक्रमण फैल जाने से गोवंशों की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीमोनिया की पुष्टि
