मुरादाबाद : समय पर इलाज से ठीक हो जाता है कुष्ठ रोग, फल मंडी मझोला में लगा जागरूकता शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक करते डा. भास्कर अग्रवाल

मुरादाबाद। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे स्पर्श कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम में मंगलवार को फल मंडी मझोला में फलमंडी एसोसिएशन के सहयोग से कुष्ठ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने कहा कुष्ठ रोगी को देखकर उससे एवं उसके परिवार से दूर भागने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि आगे आकर ऐसे रोगी का समय रहते इलाज कराया जाए तो रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि इलाज में देरी के कारण रोगी के शरीर में विकृतियां उत्पन्न होती हैं जिसके कारण समाज में उसके प्रति भेदभाव उत्पन्न होता है। अतः यह समाज के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह ऐसे रोगी का जल्दी से जल्दी इलाज कराने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उसके घर परिवार के लोगों का भी बहिष्कार न करते हुए उनका सहयोग करें। अगर किसी को विकलांगता कुष्ठ रोग की वजह से हो भी गई है तो ऐसे व्यक्ति का निशुल्क ऑपरेशन सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाता है। 

फलमंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद जिकरान ने कहा कुष्ठ रोग के लिए जागरूकता और जानकारी बहुत आवश्यक है। अगर आम समाज इस रोग के लिए जागरूक हो जाएगा तो सही समय पर रोगियों को खोज कर उनका इलाज कराया जा सकेगा और उन्हें विकलांगता से बचा पाएंगे।  मंडी में उपस्थित फल विक्रेताओं पल्लेदारों एवं अन्य उपस्थित जनता ने जिला कुष्ठ परामर्शदाता से रोग के संबंध में विभिन्न प्रश्नों को रखा जिसका उत्तर उन्हें विभिन्न चित्रों के माध्यम से एवं उदाहरणों के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर पीएमडब्ल्यू रवि भारती, राहुल भटनागर के अलावा फल मंडी के अन्य कारोबारी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : साइबर फ्रॉड-महादेव बेटिंग ऐप से एक करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड समेत तीन को दबोचा

संबंधित समाचार