Farrukhabad: लोहिया अस्पताल में बायोकेमेस्ट्री मशीन हुई खराब; जांच के लिए मरीज दर-दर भटकने को मजबूर...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब हो जाने से मरीजों की आवश्यक जांचे नही हो पा रही हैं। जिससे रोगियों को जांच कराने के लिए निजी लैब के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
बताते चलें कि इस मशीन से शुगर, लिवर, किडनी सहित 28 तरह की जांच आसानी से हो जाती थी। पिछले 24 घण्टे से यह मशीन खराब पड़ी है।

लैब टेक्नीशियन प्रांशु कटियार ने बताया कि इस मशीन में एक बार मे 50 नमूने की जांच करने की क्षमता है। पूरे दिन में इससे 150 जांचे की जा सकती है। यहां मरीजो की संख्या बढ़ने से 300 जांचे रोज हो रही थी। जिसकी वजह से यह मशीन ओवर लोड के कारण खराब हो गई। जिससे मरीजो को परेशानी हो रही है। 

शुगर की जांच कराने आये धनपाल, रामवरन, सुमित आदि का कहना है कि वह सुबह से लाइन में लगे हैं। जब वह अंदर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बायोकेमेस्ट्री मशीन खराब हो गई है। इसी तरह सैकड़ो मरीज यहां जांच के लिए भटकते रहे। मरीजो का कहना है कुछ दिन पहले भी वह जांच कराने आये थे तब भी मशीन खराब बताई गई थी। 

लैब टेक्नीशियन कटियार बताते हैं कि एक माह में दूसरी बार यह मशीन खराब हुई है। जिसकी प्रमुख वजह ओवर लोड है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राज कुमार गुप्ता का कहना है कि इंजीनियर को सूचना भेजी गई है।अति शीघ्र बायोकेमेस्ट्री मशीन को सही करवा दिया जाएगा। अधिक भार की वजह से मशीन की मोटर खराब हो गयी है। उसे बदलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिरहाना रोड बाजार को मॉडल बाजार बनाने की कवायद तेज; तार होंगे अंडरग्राउंड; गोल्डन रंग में चमकेगी प्रत्येक दुकान...

संबंधित समाचार