Kanpur: बिरहाना रोड बाजार को मॉडल बाजार बनाने की कवायद तेज; तार होंगे अंडरग्राउंड; गोल्डन रंग में चमकेगी प्रत्येक दुकान...
कानपुर, अमृत विचार। बिरहाना रोड बाजार को मॉडल बाजार बनाने की कवायद तेज हो गई है। बाजार में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने और फसाड पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। यहां खुले तारों को पूरी तरह से हटाया जाएगा। पूरी बाजार गोल्डन कलर में नजर आएगी।
बिरहाना रोड बाजार को लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है। मार्केट की दुकानें एक रूप में होंगी। बुधवार को एडीएम सिटी राजेश कुमार ने कार्यालय में केबिल ऑपरेटर और इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें दो हफ्ते की मोहलत दी। कहा कि मुख्य मार्ग से तारों को पीछे शिफ्ट करें या उन्हें अंडरग्राउंड कर दें।
उन्होंने कहा कि पूरे बाजार को नए सिरे से गोल्ड एंड ब्यूटीफुल बनाया जाएगा। पूरी बाजार गोल्डन कलर में नजर आए इसके लिए तेजी से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे के बाद प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया गया है। बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के साथ फसाड पेटिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। बाजार के दोनों ओर पाथवे को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
दोनों ओर एक कलर की फसाड पेंटिंग होगी। वहां पर अतिक्रमण हटाया जा चुका है। सड़क पर लगने वाली फल व खाने पीने के सामान के ठेलों को भी फूलबाग स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा चुका है। दीवारों और पिलर्स पर ज्वैलरी और अन्य कलाओं की फसाड पेंटिंग पर फोकस लाइटिंग की जाएगी। फुटपाथ पर अव्यवस्थित रूप में लगाए हुए बैनर, होर्डिंग को भी हटाया जाएगा।
दुकानों पर एक सिंगल गोल्डन कलर कोड में पेंटिंग व एक रूप में साइन बोर्ड लगेंगे। साइन बोर्ड का बैक ग्राउंड ब्लैक या फिर रेड के साथ व्हाइट रंग के होंगे। इससे बिरहाना रोड की सुंदरता में चार चांद लगेंगे।
