बहराइच: चाहे नर हो या नारी, मतदान सबकी जिम्मेदारी, मतदाता जागरुकता के लिए शिक्षकों ने निकाली रैली
बाबागंज, बहराइच, अमृत विचार। मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज (बाबागंज) के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक शामिल हुए।
मतदाता जागरूकता रैली के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि भारत एक मजबूत लोकतान्त्रिक देश है। भारत के नागरिकों कों शत प्रतिशत मतदान देकर एक मजबूत सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका चाहिए। हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निर्धारित 18 आयु वर्ग या उससे अधिक उम्र के लोग मतदान कर सकते है।
मतदान के माध्यम से हम सभी अपने उम्मीदवार को चुन सकते हैं। मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के प्रति जागरूक हों और सही उम्मीदवार को चुन सके। रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र नवाबगंज मुख्यालय बाबागंज से नई बाजार बाबागंज आदि होते हुए पुनः मुख्यालय परिसर पहुंची। इस दौरान शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारियों ने हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियाँ लेकर चल रहे थे।
जिसमे पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार जैसी स्लोगन लिखा था।रैली में मतदाताओ कों पम्पलेट्स के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज बाबागंज राम गोविन्द वर्मा सहित एआरपी विपिन सिंह,राकेश मौर्य, सुनील कुमार एवं विनोद गिरि, वैभव सिंह विशेन, विकास वर्मा, सजल मिश्रा, अजीत सिंह, राकेश सिंह, नन्द किशोर वर्मा, पवन कुमार, बबिता सिंह, चंद्रप्रभा सिंह, नेहा त्रिपाठी, करुणा वर्मा उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें: अमेठी की जनता को सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा, जल्द बनेगा औद्योगिक गलियारा, स्मृति ईरानी ने की थी मांग
