रामपुर: शत्रु संपत्ति कब्जाने में चमरौआ विधायक समेत 14 पर आरोप तय
आजम खां उनके दोनों बेटे पत्नी और बहन पर भी इस मामले में शामिल
रामपुर, अमृत विचार। शत्रु संपत्ति कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने के मामले में गुरुवार को एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल ) कोर्ट ने चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां, पूर्व मंत्री आजम खां के दोनों बेटे अदीब, अब्दुल्ला, पत्नी डा. तजीन फातिमा और बहन निकहत अफलाक समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब इस मामले में 23 फरवरी को सुनवाई होना है।
जेल में बंद आरोपी वीसी के जरिए कोर्ट में रूबरू हुए जबकि, बचे आरोपी कोर्ट में पेश हुए। दो लोगों की मुकदमें की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी है। बताते चलें कि सपा शासन काल में आजम खां ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्व विद्यालय का निर्माण कराया था। जिसमें शुत्र संपत्ति को कब्जे में करके उसको भी मिला लिया गया था।
सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद मामला सही पाए जाने के बाद इसका मुकदमा अजीमनगर थाने में दर्ज हुआ था। जिसमें कहा गया था कि जौहर यूनिवर्सिटी का संचालन जौहर ट्रस्ट करता है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जौहर ट्रस्ट के चेयरमैन पूर्व मंत्री आजम खां समेत अन्य सदस्यों को नामजद किया था।
पुलिस ने जांच पूरी कर कोर्ट में आजम खां के साथ ही उनके बड़े बेटे अदीब आजम, छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम, डा.तजीन फात्मा, चमरौआ से विधायक नसीर अहमद खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम, मुख्ताक अहमद सिद्दीकी, निकहत अफलाक, जेड आर सिद्दीकी,सैयद वसीम रिजवी,गुड्डू मसूद,मोहम्मद फसीह जैदी, उबैदल उल हक,सैयद गुलाम रिजवी,मुनव्वर सलीम,रहमत हुसैन सिदद्की के खिलाफ गुरुवार को आरोप तय हो गए हैं। अब इस मामले में 23 जनवरी को सुनवाई होना है।
पूर्व डीसीबी के चेयरमैन सहित दो की हो चुकी मौत
शत्रु संपत्ति कब्जाने के मामले में अजीमनगर पुलिस ने 16 लोगों कोआरोपी बनाया था।जिसकी सुनवाई लगातार एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल ) में चल रही थी। गुरुवार को 14 लोगों पर चार्ज फ्रेम कर दिया गया है जबकि डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम और मुनव्वर सलीम की मौत हो चुकी है। यह मामला काफी समय तक चर्चाओं में रहा था।
शत्रु संपत्ति के मामले में कोर्ट ने आजम खां उनके दोनों बेटे, पत्नी डा.तजीन फात्मा चमरौआ विधायक सहित 14 लोगों पर आरोप तय कर दिए है। अब इस मामले में 23 फरवरी को सुनवाई होना है- नीरज कुमार, एपीओ
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम की फिर बढ़ी मुश्किलें, 1.68 करोड़ की स्टांप चोरी में फंसे...भेजा गया नोटिस
