Bareilly News: ईको की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। घर से ड्यूटी के लिए जाते समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात चपरासी की स्कूटी को पीछे से आ रही ईको बैन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ईको छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बारे में जब मृतक के परिवार वालों को पता चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

थाना हाफिजगंज के सेंथल निवासी 50 वर्षीय राजीव पुत्र रौशन लाल हाफिजगंज के बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारपुर सेंथल में चपरासी के पद पर तैनात थे। आज सुबह वह विद्यालय जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकले। जैसे ही वह लालपुर गौटिया के पास पहुंचे पीछे से तेज गति से आ रही ईको बैन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाकर चालक बैन को मौके पर छोडकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घटना की सूचना से परिवार में मचा कोहराम
सुबह राजीव अपने घर से नाश्ता कर ड्यूटी के लिए निकले थे। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि राजीव की सडक हादसे में जान चली जाएगी। जैसे ही उनके परिवार को उनकी मौत की खबर मिली कोहराम मच गया। उनके दोनों बेटे और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पेड़ से गिरकर युवक की मौत, रास्ते में शव छोड़कर भागने की कोशिश, पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर की पूछताछ

 

संबंधित समाचार