फिल्म 'कागज 2' का पहला पोस्टर रिलीज, अनुपम खेर ने दिवंगत अभिनेता Satish Kaushik के लिए लिखा भावुक नोट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म कागज 2 का पहला पोस्टर सोशल मीडया पर शेयर किया है। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'कागज' वर्ष 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में नजर आए थे।

अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'कागज 2' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपने दोस्त दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक के लिए एक भावुक पोस्ट भी लिखा। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'कागज 2' के पहले पोस्टर की झलक दिखाई।

https://www.instagram.com/p/C3FF-PJi0cq/?hl=en

अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, सबसे प्रिय सतीश कौशिक। आपके जुनूनी प्रोजेक्ट का ट्रेलर और दुर्भाग्य से आखिरी प्रोजेक्ट 'कागज 2' कल रिलीज हो रहा है। मैं जानता हूं कि इस फिल्म को बनाने के लिए आपने कितनी मेहनत की है, लेकिन अब हम सब यह सुनिश्चित करेंगे कि इस फिल्म की चमक दुनिया तक पहुंचे। आपको हमेशा प्यार। 'कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में, आइए हम आधिकारिक कागज पर लिखी गई बातों का पालन करें।

सच्चे उदाहरणों पर आधारित और प्रिय सतीश कौशिक जी की प्रेमपूर्ण स्मृति में एक फिल्म, 01 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'कागज 2' में अनुपम खेर, सतीश कौशिक, दर्शन कुमार, नीना गुप्ता, स्मृति कालरा की अहम भूमिका हैं।

ये भी पढ़ें : Ananya Panday Photos : अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस लोगों को याद आ गई उर्फी, अदाओं के दीवाने हुए फैंस

 

संबंधित समाचार